Tuesday, June 23, 2009

भारतीय प्रोद्योगिकी संसथान, मद्रास की पत्रिका "दी फौर्थ इस्टेट" आपकी रचनाएँ आमंत्रित करती है।

ये बहुत ख़ुशी की बात है कि "आई आई टी मद्रास" की पत्रिका "दी फोर्थ एस्टेट" अब ब्लॉग के जरिये अपने पाठकों से संपर्क बना सकेगी। अब तक कई विषय जो पत्रिका के मुद्रित होने के पहले टिपण्णी का इन्तेजार करते हुए दम तोड़ देते थे, अब इस ब्लॉग में जगह पा सकेंगे। नया सम्पादकीय दल आगे के संस्करणों को और अधिक रोचक बनाने से प्रयास में लगा हुआ है। उम्मीद है कि इस बार भी हम पहले से बेहतर होते "दी फोर्थ एस्टेट" के हिंदी खण्ड को नई दिशा में सफल रहेंगे।


"दी फोर्थ एस्टेट" अपने अगले संस्करण के लिए रचनायें आमंत्रित करता है। रचनायों केप्रकाशन हेतु प्रस्तुतिकरण पर कोई बंधन नहीं है।

कोई भी बात हो, गुस्से के साथ हो,
झूझते जज्बात हों या प्यार की तकरार हो
कहानी या लेख हो या डेली सोप हो,
जीने की तलब हो या मौत ही बैखोफ हो
प्रोजेक्ट की बात हो या हॉस्टल की रात हो
राजनीति का खेल हो या कोर कोई बेमेल हो
शास्त्रा के शस्त्र हो या सारंग के रंग हों
हो शुरू ले के कलम छोड़ के सारे भरम
फोर्थ इस्टेट के नाम कर लेख अपने ताजे गरम

आप अपनी रचना झटपट tfe.hindi.iitm@gmail.com पर भेज दीजिये. यदि आपको लगता है "दी फोर्थ एस्टेट" में कुछ कमी है तो अपने सुझाव तुंरत मेल कर डालिए.

आपके इन्तेजार में
आदित्य अंकित सत्येन्द्र

PS- For people for could not read the above few lines, dont despair. It was an announcement calling for entries for the Hindi (national language of India) campus magazine of IIT Madras.

PPS- For people who smell plagiarism, let me remind you that I am one of the hindi editors.

Stumble Upon Toolbar

2 comments:

Pritya said...

Glad to see some hindi here :). Cheers

Ankit Ashok said...

Thanks.

I will mail you this edition of our magazine soon.